• Sun. Dec 10th, 2023

    CRIME AZAMGARH / फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने वाले अभियुक्त के साथ दो गवाह व ग्राम प्रधान गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Mar 8, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ :   अनिल यादव पुत्र केरा यादव ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा स्वयं का वास्तविक नाम सुनील यादव पुत्र केरा यादव  सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ से बदल कर अनील यादव पुत्र केरा यादव सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ नाम से कुटरचित आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनवाकर पुनः विदेश जाने हेतु पारपत्र आवेदक किया गया था।CRIME AZAMGARH

    जिसमे राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तथा गवाही देने व गाँव के ही दो अन्य रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव राजकिशोर यादव पुत्र स्व0 श किशुन यादव निवासीगण सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा गवाही देने के सम्बन्ध मे है। जिस पर उ0नि0 रामस्वरुप राय द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। CRIME AZAMGARH
    रौनापार थाने के उपनिरिक्षक  बृजेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र केरा यादव व रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव एवं राजकिशोर यादव पुत्र स्व0  किशुन यादव 4.राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को बैदौली मोड़ तिराहा बेलकुण्डा से गिरफ्तार किया गया। जिसको  न्यायालय भेजा गया। CRIME AZAMGARH

    See also  SHG GOOD NEWS / डूडा के सहयोग से महिलाओं ने बनाया स्वंम सहायता समूह, मासिक टर्नओवर हुआ सवा लाख रुपये का