CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ हरिनाथ पुत्र स्व0 जगमोहन गाँव छिछोरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि वादी के पुत्र राम उम्र करीब 22 वर्ष के दिनांक 2 फरवरी को सुबह 6 बजे बिना कुछ बताये घर से बाहर चले गये है व वापस नही आये है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था ।CRIME AZAMGARH
सोमवार को यानी कल हरिनाथ उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे लड़के राम का शव ग्राम मैगापुर अमरौला देह गाँव की नदी के पास जमीन में गड़ा हुआ मिला हैं । जिसकी पहचान मैने व मेरे घर वालो ने मौके पर जाकर किया । मेरे लड़के की किसी के द्वारा हत्या करके शव को जमीन में गाड़ा गया है । CRIME AZAMGARH
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय एस0ओ0जी0 प्रभारी निरीक्षक व प्र0नि0 मुबारकपुर निरीक्षक राजकुमार द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के भाई की साली 1. रूबीना पुत्री सुक्खू राम सा0 मैगापुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व (2) रविन्द्र कुमार पुत्र टिल्ठू राम सा0 बगहीडाड थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आये अभियुक्तों को ग्राम बगही डाड थाना मुबारपुर आजमगढ़ से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों निशान देही से हत्याकाण्ड मे प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। CRIME AZAMGARH
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्ता रूबिना ने बताया कि वह मृतक से प्रेम करती थी काफी दिनो से सम्बन्ध था शादी करने की बात से मुकर जाने के कारण उसने अपने पूर्व प्रेमी रविन्द्र कुमार पुत्र टिल्ठू राम निवासी बगही डाड़ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर मृतक राम पुत्र हरिनाथ सा0 छिछोरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ की हत्या कर शव को गाड़ा था । CRIME AZAMGARH
*