• Mon. Dec 11th, 2023

    CRIME AZAMGARH / पच्चीस हजार रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, अवैध असले के साथ हुई गिरफ्तारी

    ByA.K. SINGH

    Feb 25, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के रौनापार  थाना अंतर्गत रात 2:00 बजे पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया  अपराधी शहजादे उर्फ छेदी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। CRIME AZAMGARH

    शहजादा उर्फ छेदी मुबारकपुर वह जीयनपुर थाने सहित अन्य थानों में वांछित अपराधी था।  पशु चोरी व वाहन चोर अभियुक्त के रूप में नाम जर्द था। CRIME AZAMGARH

    इस अपराधी से  कब्जे से एक अदद देशी तमंचा.315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस व अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का पुलिस ने बरामद किया।  अपराधी के पार्क से प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।CRIME AZAMGARH

    See also  B J P DIN DYAL JAYNTI / समर्पण दिवस के रूप में भाजपा कार्यालय सहित 2176 बूथों पर मनाई गई पं दीन दयाल उपाध्याय की जयंती