• Sun. Dec 10th, 2023

    CRIME AZAMGARH / नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Feb 20, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के  बरदह थाना अंतर्गत पीड़ित युवती ने स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी विवेक यादव पुत्र तेरस यादव गांव पिलखुआ थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर अपने साथ प्रयागराज ले जाकर दुष्कर्म किया । उक्त के संबंध मे थाना बरदह में विवेक यादव पुत्र तेरस यादव ग्राम पिलखुआ आजमगढ़ के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया । CRIME AZAMGARH

    उक्त घटना की विवेचना उप निरिक्षक कमला सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी कि इसी दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे बढोत्तरी करते हुए अभियोजन पहले तेरस यादव पुत्र स्व0 किशोर यादव और दूसरे पूरन यादव पुत्र स्व0 किशोर यादव एवं तीसरे मकबूल पुत्र नसीब निवासीगण ग्राम पिलखुआ थाना बरदह आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया है । CRIME AZAMGARH
    उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त विवेक यादव पुत्र तेरस यादव ग्राम पिलखुआ थाना बरदह आजमगढ को जिवली तिराहे के पास से हिरासत पुलिस द्वारा लिया गया तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

    See also  MRSDRU / महाविद्यालय के प्रबंधकों के साथ कुलपति ने किया अंकपत्रों का वितरण