• Fri. Dec 1st, 2023

    CRIME AZAMGARH / नाबालिग लडकी से छेडखानी करने व धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Mar 30, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : मनचलों से तंग आकर वादी मुकदमा द्वारा थाना जहानगंज पर शिकायत किया गया था कि मेरी नाबालिग लड़की स्कूल पढने जाती है तो मेरे गाँव का लडका हरेन्द्र चौहान पुत्र रामआशीष चौहान उम्र करीब 27 वर्ष मेरी लड़की का बराबर पीछा करता था तथा उसे पैसे का लालच देकर छेड़खानी करता है । CRIME AZAMGARH

    वह मेरे घर पर आकर भी मेरी लडकी के साथ छेड़खानी कई बार मना करने पर धमकाता है कि मै तुम्हारी लड़की के साथ जबरजस्ती शादी करूगा। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा थाना जहानागंज में पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। CRIME AZAMGARH

    थाना प्रभारी संजय सिंह मय हमराह व उप निरिक्षक अशोक सोनकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को कादीपुर दौलताबाद बाजार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।  CRIME AZAMGARH

    See also  K V K AZAMGARH/ के वी के प्रभारी अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने केंद्रीय किसी मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात