CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत दुष्कर्म के आरोपी को पुलिसने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत वर्ष नवम्बर माह में पीड़ित महिला द्वारा थाना मुबारकपुर सुचना दी गयी कि आरोपियों ने पीड़िता को देखकर अश्लील गाना तथा हसी मजाक किया । CRIME AZAMGARH
अगले दिन रात में मै शौच करने अपने मकान के पश्चिम नाले के पास गई तो वहा पर पहले से मौजूद रियाज पुत्र सरवर, इजहार पुत्र फरीद, उमर पुत्र फरीद नि0गण कुकुरसण्डा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ घेर कर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया तथा आरोपियों ने कहा कि यह बात किसी को बताया तो जान से मार देगें। CRIME AZAMGARH
उक्त घटना का मुकदमा पंजीकृत कर को उप निरिक्षक दशाराज सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त उमर पुत्र स्व0 फरीद निवासी चाँदपुर (नयापुरा) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को सठियांव सिक्स लेन अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया। नियमानुसार थाना हाजा लाकर दाखिला कराया गया अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। CRIME AZAMGARH