CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़ : जिले के मेंहनगर थाने द्वारा चेकिंग के दौरान 04 कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ तीन को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। CRIME AZAMGARH
मेंहनगर थाने के उप निरिक्षक कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह को सूचना मिली कि अभियुक्त गण सोहराब पुत्र एकलाख शेख, 2.जाहिद पुत्र सोहराब निवासी कतरा विषहम थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ व अपचारी किशोर को रात में हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा मौके से अभियुक्त 1. सद्दाम पुत्र जुलफेकार (2) जुल्फेकार पुत्र फैजान (3) सुहेल अहमद पुत्र गफ्फार (4) कलीम पुत्र सोहराब (5) सायरा पुत्री जुलफेकार (6) मिस्बा पुत्री जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर आजमगढ अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित मांस करीब 4 कुन्तल एक अदद तराजू वाट 2 अदद एक अदद लकडी का ठीहा 2 तसला 2 अदद चापड 4 अदद चाकू एक अदद फावडा, 2 अदद रस्सी बरामद हुआ। CRIME AZAMGARH
उक्त सम्बन्ध में मुकदमा आयुद्ध अधिनियम उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी कि उ.नि. शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1.सायरा पुत्री जुलफेकार 2.मिस्बा पुत्री जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर आजमगढ को अभियुक्तगण के घर ग्राम कतरा विषहम से गिरफ्तार किया गया। CRIME AZAMGARH