CRIME AZAMGARH / जिले के थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत कल हत्या की घटित घटना के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय से निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए, आज मुख्य अभियुक्त जितेंद्र यादव को पुलिस ने कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है साथ ही उक्त घटना में प्रयुक्त असलहे व हथियार की अभियुक्त के निशानदेही पर झाड़ी में फेके गये स्थान से बरामद किया है। CRIME AZAMGARH
ज्ञात हो कि उक्त घटना में तीन लोग जिसमें से एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य शेष का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है ।CRIME AZAMGARH