• Mon. Dec 11th, 2023

    CRIME AZAMGARH / आज़मगढ़: मेहनगर थाने में मकान आवंटन को लेकर फायरिंग में, मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Jan 25, 2023

    CRIME AZAMGARH / जिले के थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत कल हत्या की घटित घटना के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय से निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए, आज मुख्य अभियुक्त जितेंद्र यादव को पुलिस ने कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है साथ ही उक्त घटना में प्रयुक्त असलहे व हथियार की अभियुक्त के निशानदेही पर झाड़ी में फेके गये स्थान से बरामद किया है। CRIME AZAMGARH

    ज्ञात हो कि उक्त घटना में तीन लोग जिसमें से एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य शेष का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है ।CRIME AZAMGARH

    See also  DUKHAD / शहीद गनर संदीप निषाद के सपनों को पूरा करेंगे हम - डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री