• Sat. Dec 9th, 2023

    COURT GOOD NEWS / आज़मगढ़ न्यायालय की नेक पहल से 77 दम्पति पुनः हुए एक दूजे के लिए, 53007 मुकदमों का हुआ निस्तारण

    ByA.K. SINGH

    Feb 11, 2023

    COURT AZAMGARH / आज़मगढ़ :  दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 53007 मुकदमों का निस्तारण किया गया।इस लोक अदालत की खास बात यह रही कि 77 दंपति आपसी विवाद भुलाकर फिर से एक साथ रहने को राजी हुए।  COURT AZAMGARH

    दीवानी न्यायालय की हाल ऑफ जस्टिस में एक दूसरे को माला पहना कर वहीं से एक साथ घर को चले गए। इस लोक अदालत में अपर जिला जज बी डी भारती ने दो मुकदमा, अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी ने सात मुकदमा एडीजे कोर्ट नंबर तीन ओम प्रकाश शर्मा ने तीन मुकदमा ,स्पेशल जज रामनारायन ने 106 मुकदमा ,पोक्सो कोर्ट के जज रवीश कुमार 5 मुकदमा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार सरोज ने 1036 मुकदमों का निस्तारण किया। इस दौरान फौजदारी मामलों में कुल 351500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।COURT AZAMGARH

      वही विभिन्न बैंकों की है फ्री लिटिगेशन मुकद मामलों में 44 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया गया। जबकि बीएसएनएल के 977 मुकदमों का निस्तारण हुआ। जिला कंजूमर फोरम में कंज्यूमर फोरम में कुल 29 मुकदमों का निस्तारण करें 9308257 रुपए का सेटलमेंट कराया गया इस दौरान फोरम के अध्यक्ष अपर जिला जज भगवती प्रसाद सक्सेना तो 7 सदस्य गगन गुप्ता तथा प्रतिष्ठा वर्मा ने मुकदमों का निस्तारण किया। COURT AZAMGARH

    See also  BLOOD DONATION / मुस्लिम रिलीफ कमेटी के तत्वावधान 50 लोगों ने किया रक्तदान