COURT AZAMGARH / मजदूर हत्याकांड में शुक्रवार को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित गवाह पुलिस को दिए गए अपने बयान से मुकर गया। COURT AZAMGARH
जबकि पुलिस ने विवेचना के दौरान इस गवाह के बयान को आधार पर मुख्तार अंसारी पर मजदूर हत्या का की साजिश का आरोप लगाया था।अदालत को दिए गए बयान में गवाह दुर्गा प्रताप सिंह ने कहा कि उसने पुलिस को इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था ना ही वह घटना से जुड़े किसी लोगों को जानता है। तब अभियोजन पक्ष की तरफ से एडीजीसी गोपाल पांडेय ने कड़ा एतराज किया तथा अदालत से कहा कि लगता है गवाह डर या लालच के कारण अपने दिए गए बयान से मुकर रहा है।एडीजीसी के इस एतराज पर अदालत ने भी गवाह से इस संबंध में पूछताछ की। गवाह ने अदालत को भी बताया कि उसे किसी भी तरह का कोई भय नहीं है ना हीं लालच है। वह अपनी मर्जी से यह बयान दर्ज करा रहा है। इस गवाही के बाद अदालत ने मुकदमे में 16 मई तारीख नियत कर दी। COURT AZAMGARH

पुलिस ने इस मुकदमे में भेजी चार्जशीट में कुल 18 लोगों को गवाह बनाया है। शुक्रवार को ही गैंगस्टर मुकदमे में एफ आई आर लेखक हेड मोहर्रिर ओम प्रकाश यादव का बयान दर्ज कराया गया।बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों की तरफ से अधिवक्ता लल्लन सिंह ने गवाह हेड मुहर्रिर ओम प्रकाश यादव से जिरह किया ।अदालत ने इस मुकदमे में 17 मई की तारीख नियत कर दी। COURT AZAMGARH