CORRUPTION CHNDOULI / चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर मानवता तार-तार हो गई। सूत्रों की माने तो चंदौली जिले के तेंदुआ गांव में अपने मायके आई हुई थी बबीता को प्रसव पीड़ा हुई। CORRUPTION CHNDOULI
प्रसव पीड़ा तेज होने पर नवयुवती बबिता ने अपने पिता इसकी जानकारी दी पिता शिव पूजन एंबुलेंस की मदद से बबीता को नवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसने एक नन्ही बच्ची को जन्म दिया।CORRUPTION CHNDOULI
जब वहां से डिस्चार्ज होने को बबिता तैयार हुई तो सरकारी नर्सों द्वारा ₹800 की मांग की जाने लगी। पैसे नहीं होने के लिए उसने नसों के आगे अपना रोना रोया,लेकिन सरकारी नर्स टस से मस नहीं हुई, और ₹800 लेकर ही नवजात बच्ची को सौंपने की बात कही।CORRUPTION CHNDOULI
अन्तः हार मानकर प्रसूता बबिता ने अपने मंगलसूत्र ₹800 में गिरवी रखकर नर्सों को देककर अपनी नवजात बच्ची को गोद में लिए अपने घर आई उक्त घटना को लेकर वहां के चिकित्सा अधिकारी ने संज्ञान में नहीं होने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ उक्त घटना की शिकायत मुख्यमंत्री के जन शिकायत पोर्टल पर कर दी गई है।CORRUPTION CHNDOULI