• Mon. Dec 11th, 2023

    CM YOGI KI JANSABHA / पहले युवाओं के हाथ तमंचे थे अब युवाओं के हाथों में सरकार ने टेबलेट थमाए है – सी एम योगी

    ByA.K. SINGH

    May 3, 2023

    CM YOGI KI JANSABHA / आजमगढ़ ):  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद आजमगढ़ के एसकेपी इंटर कॉलेज नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यहां के युवाओं के हाथ मे तमंचे होते थे, अब हमारी सरकार ने युवाओं के हाथों में टेबलेट दे रहे हैं। CM YOGI KI JANSABHA
    उन्होंने कहा कि 9 वर्ष पहले देश की क्या स्थिति थी उससे सभी अवगत है। मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है।
    उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा आजमगढ़ जनपद के किये गए विकास की चर्चा करते हुए कहा ट्रिपल इंजन की सरकार Iके द्वारा विकास की तीव्र गति देने की बात जनता से कही। CM YOGI KI JANSABHA

    बाद में जब उन्होंने आजमगढ़ के सभी नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायतअध्यक्ष व सभासदों को जिताने की अपील किया।CM YOGI KI JANSABHA

     

    See also  ENCOUNTER BY POLICE / पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया