• Sun. Dec 10th, 2023

    CM YOGI JNSBHA / सीएम योगी आदित्यनाथ की कल 45- 45 मिनट की चार जनसभाएं , आजमगढ़ में 12: 25 एसकेपी इंटर कॉलेज में

    ByA.K. SINGH

    May 2, 2023

    CM YOGI JNSBHA / नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी ताकत चुनावी जनसभाओं जोक दिए हैं कल चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे । जिसमें पहले संत कबीर नगर जहां वह 45 मिनट रहेंगे। CM YOGI JNSBHA

    वही आजमगढ़ में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा 12:25 पर होगी। वह सीधे हेलीकॉप्टर के द्वारा नगर निकाय के चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम स्थल एसकेपी इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे । आजमगढ़ में लगभग वह 45 मिनट रहेंगे। आजमगढ़ में चुनावी जनसभा का संयोजक भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह को बनाया गया है। CM YOGI JNSBHA

    आजमगढ़ चुनावी जनसभा के बाद वह सीधे मऊ जनपद में 13.45 पर  जीवन राम इंटर कॉलेज सोनी धापा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद, बलिया में 15.10 पर एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में नगर निकाय चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वह गोरखपुर जनपद के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। CM YOGI JNSBHA

    See also  ATIQ ENCOUNTER / अतीक हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई, आज अतीक व अशरफ की हुई हत्या के मामले में बयान दर्ज करेगी एसआईटी