• Sat. Dec 9th, 2023

    CLEAN INDIA- सफाई कर्मचारियों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

    ByA.K. SINGH

    Jan 22, 2023

    CLEAN INDIA- सफाई कर्मचारियों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

     

     

    आजमगढ़ , CLEAN INDIA / स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद आजमगढ़ सहायक विकास पंचायत उमाकांत पाठक महोदय के आदेशानुसार विकासखंड पल्हनी के सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोग को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है  CLEAN INDIA

    स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस समय जो तरह तरह के रोगो का प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए सम्मानित साथियों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । ( CLEAN INDIA )

    संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उससे निदान पाया जाए आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत हथिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया सरकार की मनसारूप ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्रामीण सफाई अपने अपने ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करते हुए जिससे कि रोगों से निदान पाया जाए आज के सफाई अभियान में मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया नोमान सा आदि लोग मौजूद रहे । ( CLEAN INDIA )

    See also  NAGAR PALIKA FIRST MEETING / आजमगढ़ नगरपालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक हुई संपन्न, 12 सूत्रीय प्रस्ताव सभासद द्वारा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया