• Fri. Dec 1st, 2023

    CLEAN INDIA / स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों द्वारा जागरूकता के साथ की गई साफ सफाई

    ByA.K. SINGH

    Feb 24, 2023

    CLEAN INDIA / आज़मगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । CLEAN INDIA

    इस समय जो विभिन्न प्रकार  के रोग का प्रकोप चल रहा है उस से निदान पाने के लिए सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो और उसे निदान पाया जा सके। CLEAN INDIA
    आज गुरुवार को ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर में सहायक विकास पंचायत उमाकांत पाठक महोदय जी के देखरेख में एवम आदेश क्रम में विकासखंड पल्हनी के सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है सरकार के मंशानुरूप ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत में पालथीन एकत्रित करते हुए साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।
    आज के सफाई अभियान में मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।CLEAN INDIA

    See also  AZAMGARH CRIME / महिला से उच्चको ने लूटी मोबाइल, पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ मोबाइल को किया बरामद