CLEAN INDIA / आजमगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ में एस के पी इंटर कालेज कार्यक्रम के दौरे को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दरवे के आदेश क्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई। CLEAN INDIA
सफ़ाई कर्मियों द्वारा बवाली मोड़ से बाग लखराव पुल तक बाग लखराव पुल से करतालपुर चौराहे तक करतालपुर चौराहे से भवारनाथ मंदिर तक भवंरनाथ मंदिर से हाफिजपुर चौराहे तक हाफिजपुर चौराहे से एस के पी कॉलेज तक साफ सफाई करके स्वच्छता को सुनिश्चित किया जा रहा है । CLEAN INDIA
सहायक विकास पंचायत उमाकांत पाठक के देखरेख में दोनों पटरी पर पालथीन एकत्रित कर बोरे में भर के उचित स्थान पर रखते हुए कचरे को हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए सफाई कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। वही आज मजदूर दिवस पर लोगों को बधाई भी देने का कार्य किया गया।
CLEAN INDIA
आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि हम लोग टोली बनाकर जगह-जगह साफ सफाई करके सुनिश्चित कर रहे हैं जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी अभय चौहान सेक्टर प्रभारी विरेंद्र कुमार सेक्टर प्रभारी ओम प्रकाश सेक्टर प्रभारी बृजेश यादव सेक्टर प्रभारी रामाश्रय कुमार सेक्टर प्रभारी रतन यादव सेक्टर प्रभारी अनिल मौर्या सुनील कुमार यादव जागृति प्रसाद बलवंत यादव जान मोहम्मद मोहम्मद असलम कमलेश कुमार अशफाक बिट्टू आसमा खातून नर्मदा गौर साकरून जितेंद्र चौधरी इश्तियाक अपने साथियों के साथ टोली बनाकर साफ सफाई की गई। CLEAN INDIA