• Sat. Dec 9th, 2023

    CLEAN INDIA / पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता ग्राहियों द्वारा पालथिन किया गया एकत्रित

    ByA.K. SINGH

    Apr 10, 2023

    CLEAN INDIA / आजमगढ़ : भारतसरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में जनपद के सभी विकासखंडो के  ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।  CLEAN INDIA

    वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरकार के मानसाअनुरूप ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने अपने ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करके सुनिश्चित कर रहे हैं इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उससे निदान पाने के लिए सम्मानित साथियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। CLEAN INDIA

    उसी क्रम में आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में रोड के दोनों पटरी पर पालथीन एकत्रित करते हुए एकत्रित करके बोरे में भरकर उचित स्थान पर रखते हुए नाला की सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए कूड़ा हटाते हुए
    सहायक विकास पंचायत उमाकांत पाठक महोदय के देखरेख में साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे हमारा जनपद स्वच्छ रहे।  CLEAN INDIA
    विकासखंड स्वच्छ रहे हमारा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया अभय चौहान मोहम्मद असलम आसमा खातून आदि लोग मौजूद रहे । CLEAN INDIA

    See also  CORRUPTION CHNDOULI/ आठ सौ रूपये में मंगलसूत्र गिरवी रखकर प्रसूता ने सरकारी अस्पताल में नर्सो से पाई अपनी नवजात बच्ची