CLEAN INDIA / आज़मगढ़ : जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । सफाई कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यह अभियान क्रमशः चलाया जा रहा है।CLEAN INDIA
इस उद्देश्य के साथ कि जनपद को पॉलिथीन मुक्त बनाना है, को लेकर अपील करते हुए कहा कि आप सभी सम्मानित माताओं बहनों एवम भाईयो से अनुरोध है कि आप लोग पॉलिथीन का प्रयोग ना करें झोले का प्रयोग करें । घर से निकले तो झोला लेकर निकले और अपने अपने ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरुक भी करें कि आप लोग पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। CLEAN INDIA
उसकी जगह पर झोले का प्रयोग करें घर से जब भी सामान लेने निकले तो झोला लेकर निकले सम्मानित सफाई कर्मचारी संघ के साथी अपने अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इस समय जो संचारी रोगों का प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उसे निदान पाया जा सके । CLEAN INDIA
आज रविवार को ग्राम पंचायत कोलपांडे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए घास की कटाई करते हुए नाली की सफाई करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया। आज के सफाई अभियान में मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे । CLEAN INDIA