CLEAN INDIA / आजमगढ : कृषि महाविद्यालय कोटबा आजमगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 26 सितंबर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश से आह्वान किया है कि स्वच्छता अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करें। CLEAN INDIA
जैसा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको संबोधित करते हुए कहा है कि स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी हैै । महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह की अगुआई में सफाई अभियान को चलाया जा रहा है । जिसमे महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं । इस दौरान रविवार को सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर महाविद्यालय को पूर्णता स्वच्छ किया गया । अधिष्ठाता महोदय ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । CLEAN INDIA
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वच्छता रखने से न तो बीमारियाँ बढ़ती हैं और न पर्यावरण प्रदूषित होता है। मानव के लिए स्वच्छता सब तरह से आवश्यक है। उन्होंने जीवन में सफाई के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वच्छता बनाये रखने के लिए हमें घर से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक सर्वत्र स्वच्छ रखना चाहिए। कूड़ा कचरा नहीं फैलाना चाहिए । आपसी सहयोग से वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए तथा स्वच्छता का महत्त्व समझना चाहिए। इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । CLEAN INDIA