• Mon. Dec 11th, 2023

    CLEAN INDIA / ईद के दिन भी सफाई कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

    ByA.K. SINGH

    Apr 22, 2023

    CLEAN INDIA/ आज शनिवार को जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते हुए जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उससे निदान पाया जाए ग्राम पंचायत हरैया सहायक विकास पंचायत महोदय के देखरेख में आदेश क्रम में रोड के दोनों पटरी पर कूड़ा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए पालथीन एकत्रित  किया गया। CLEAN INDIA

    उनके द्वारा आम जनमानस को को जागरुक करते हुए बताया गया कि इस समय जो मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है दवा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि रोगों से निदान पाया जाए अपने लोगों द्वारा कर्तव्य का निर्वहन करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है ।  CLEAN INDIA

    आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया बलवंत कुमार यादव कमलेश कुमार जागृति प्रसाद महादेव यादव आदि लोग मौजूद रहे । CLEAN INDIA

    See also  AZAMGARH COURT / न्यायालय द्वारा हत्या के मुकदमे में चार आरोपियों को 25 हजार जुर्माने के साथ आजीवन कारावास