• Fri. Dec 1st, 2023

    CLEAN INDIA / आजमगढ़ में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर

    ByA.K. SINGH

    Mar 12, 2023

    CLEAN INDIA / आज़मगढ़ : जनपद आजमगढ़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचारी रोग को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में आज  दिन रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया।CLEAN INDIA

    ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उससे निदान पाया जाए, इसके बारे में गुलाब चौरसिया ने बताया है कि इस समय शादी विवाह का कार्यक्रम को देखते हुए सफाई कर्मचारियों साथियों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायत में कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से साफ सफाई करके सुनिश्चित किया जा रहा है।  CLEAN INDIA

    आज  दिन रविवार को ग्राम प्रधान विनोद यादव  के देखरेख में कोल बाज बहादुर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उससे निदान पाया जाए आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया मोहम्मद असलम आदि लोग मौजूद रहे। CLEAN INDIA

    See also  GOOD NEWS / अपराजिता संस्था की नेक पहल, स्वंय के माध्यम से हुआ 51 यूनिट ब्लड का डोनेशन