• Sun. Dec 10th, 2023

    CLEAN AZAMGARH / संचारी रोगो को देखते हुए आजमगढ़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान

    ByA.K. SINGH

    Feb 12, 2023

    CLEAN AZAMGARH / आज़मगढ़ :  स्वच्छता ग्राहियों द्वारा रविवार को संचारी रोगो को देखते हुए जनपद आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही  स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गुलाब चौरसिया ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायतों में सम्मानित सफाई कर्मचारी माताओ भाईयो और बहनों द्वारा साफ़ सफाई किया जा रहा है । CLEAN AZAMGARH

    अपने अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया जा रहा है सरकार के मंशानुरुप सम्मानित साथियों द्वारा झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाते हुए दवा का छिड़काव किया गया। इस समय  मच्छरों का प्रकोप चल रहा है उसे देखते हुए सम्मानित साथियों द्वारा जगह जगह दवा दवा का छिड़काव करते हुए हुए नाला की सफाई करते हुए कूड़ा कचड़ा आदि को हटाया गया।CLEAN AZAMGARH

    रविवार को ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर में साफ सफाई करके सुनिश्चित किया गया।आज के सफाई अभियान में मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया अभय चौहान असलम आदि लोग मौजूद रहे। CLEAN AZAMGARH

    See also  LOKSABHA / ब्रेकिंग : लोकसभा सीटों का परसीमन होने के बाद उत्तरप्रदेश में बढ़ी लोकसभा की सीटे