CHILDREN DAY / आजमगढ़ : आज मंगलवार को चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी आजमगढ़ पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जन्म से लेकर 18 साल तक के कुल 85 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने किया। सभी बच्चों का वजन और लंबाई का माप लिया गया। तत्पश्चात प्रत्येक बच्चे को टोपी, चश्मा, गुब्बारा, मुकुट, पतंग, पेन, पेंसिल, कटर, इरेज़र, लट्टू, कलर पेन, मास्क, पजल गेम, ड्राइंग बुक, पोएम बुक, स्टोरी बुक, चॉकलेट आदि देकर सम्मानित किया गया। CHILDREN DAY
इस समारोह में बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावकों में जोश देखा गया। उन्हें इस बात की चिंता थी कि किस बच्चे को क्या पुरस्कार मिलेगा। इस समारोह के मद्देनजर क्लिनिक को गुब्बारों और रंग बिरंगी झंडियों और बाल दिवस के बैनर पोस्टर से सजाया गया था।
इस अवसर पर डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों में अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और वे उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा गंभीर रहते हैं। इसी के मद्देनजर विगत 13 वर्षों से बाल दिवस समारोह का आयोजन करता आ रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा। मौसम से बचाव के तहत डॉ. सिंह ने बताया कि कमरे का तापमान नियंत्रित रखें, सिर, कान, हाथ और पैर ढक कर रखें। घर से बाहर जाते समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनायें। पानी उबालकर गुनगुना प्रयोग करें। बाहर की खाद्य सामग्री का प्रयोग न करें। छः माह तक के बच्चों को केवल माँ का ही दूध पिलायें। बोतल से दूध न पिलायें। साफ सफाई का ध्यान रखें।
इस अवसर पर संतोष गोंड़, उदय चौहान, विकास श्रीवास्तव सहित तमाम मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे। CHILDREN DAY