CHILD KIDNAPPER ARREST / आजमगढ़ : अपने वालिद के घर ईद का त्यौहार मनाने आई मां के सामने ही उसके चार वर्षीय मासूम पुत्री को किडनैप करने का दुःसाहस किया, वो तो अच्छा था कि उसकी माँ ने छत से देख लिया, और शोर मचाना शुरू कर दिया। । जिससे बच्ची को चुराने वाले को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
CHILD KIDNAPPER ARREST
मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ उम्र का व्यक्ति घर के सामने खेल रही बच्ची का मुंह दबाया और भागने लगा। इस घटना से हैरान मां के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी कर भाग रहे अधेड़ को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास धर दबोचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
CHILD KIDNAPPER ARREST
यह घटना आज शनिवार की है ।ईद पर्व के मौके पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर खानपुर गांव में हुई बताई गई है। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम बीनापारा निवासी शाह आलम बीबी अपनी 4 वर्षीय बच्ची फातिमा के साथ यूसुफपुर खानपुर ग्राम निवासी अपने पिता जाहिद के घर ईद का पर्व मनाने गई हुई थी। आज शनिवार को दिन में करीब 11 बजे फातिमा ननिहाल में घर के सामने चबूतरे पर खेल रही थी। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा अधेड़ व्यक्ति बालिका को उठाया और उसका मुंह दबाकर भागने लगा। संयोगवश मकान की छत पर रही फातिमा की मां ने यह देखा और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और बच्चा चोरी कर भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को बच्चे के साथ काबू में कर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के कब्जे से मिले बैग में दो बोतलों में रखे ज्वलनशील तरल पदार्थ, कोयला, मोरपंख, चाकू तथा अन्य सामान बरामद किए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायमीर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे में रहे आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया, बाद में उसे फूलपुर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।