• Sat. Dec 9th, 2023

    CHETI CHAND JAYANTI / चेटी चंद जयंती पर 1 से 8 तक के विद्यालयों में घोषित किया गया अवकाश

    ByA.K. SINGH

    Mar 21, 2023

    CHETI CHAND JAYANTI / आज़मगढ़ : 22 मार्च को चेटीचंद जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। CHETI CHAND JAYANTI

    हालांकि जिलाधिकारी द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर मैं पहले से ही 22 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है संभवत उसी के परिपेक्षय में यह निर्णय लिया गया है। CHETI CHAND JAYANTI

    बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह द्वारा यह कहा गया है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय परिषदीय एवं गैर परिषदीय व संचालित विद्यालय में कल चेटी चन्द्र जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। CHETI CHAND JAYANTI

    See also  ATIQ CASE / अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज कराई एफआईआर