• Sat. Dec 9th, 2023

    CHAIWALA AUDI CAR / ऑडी कार से चाय बेचते हुए वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    ByA.K. SINGH

    Apr 10, 2023

    CHAIWALA AUDI CAR / इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी ऑडी कार से चाय बेचते हुए नजर आ रहा है अब यह एक तरह का स्टंट है यह हकीकत है यह वायरल वीडियो में नहीं दिखाया गया है।CHAIWALA AUDI CAR

    व्यक्ति द्वारा कार की डिग्गी में चाय बना कर रखा रहता है और जिस व्यक्ति को चाय पीनी होती है वह चाय खरीद कर उससे पीता है हालांकि वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें उसे एक हाईवे पर खाली स्थान पर गाड़ी खड़ी कर कर चाय देते हुए दिखाया जा रहा है। CHAIWALA AUDI CAR

    इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद लोग को इस पर विश्वास नहीं कर रहे है कि एक चाय वाले के 3 करोड़ रुपये की ऑडी कार भी हो सकती है। एक व्यक्ति अपनी इतनी महँगी ऑडी कार सड़क किनारे खड़ी कर, कार डिग्गी में सड़क के किनारे चाय बनाकर बेचता नज़र आ रहा है। CHAIWALA AUDI CAR

    यात्रा या किन्हीं कारणों से जो भी व्यक्ति वहाँ से गुज़रता है, इस मन्ज़र को देखकर हैरान रह जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तमाम यूजर ने हैरान होते हुए अपने विचार देते हुए लिखा कि समझ नहीं आ रहा है कि ऑडी लेने के बाद चाय बेचनी पड़ रही है या फिर चाय बेचकर ऑडी ख़रीद ली। CHAIWALA AUDI CAR

    See also  ON OPS AZAMGARH / पुरानी पेंशन बहाल करो को लेकर अटेवा बैनर तले संवैधानिक मार्च निकालने की हुई चर्चा