• Fri. Dec 1st, 2023

    CELEBRATION / कृषि महाविद्यालय कोटवा में मनाई गई आचार्य नरेंद्र देव एवं पटेल जयंती

    ByA.K. SINGH

    Oct 31, 2023

    CELEBRATION / आजमगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ में आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी ।CELEBRATION

    अधिष्ठाता महोदय ने आचार्य नरेंद्र देव जी के जीवन के अमूल्य योगदान को याद किया एवं सरदार पटेल जी को नमन करते हुए तथा सरदार पटेल की उपलब्धिओ पर प्रकाश डालते हुए उनके दिए हुए मार्ग दर्शन पे अग्रसर रहने को कहा l इस अवसर पर महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ महेंद्र सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. विजय लक्ष्मी राय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. प्रकाश यादव, डॉ. विनोद कुमार , डॉ विनीत प्रताप सिंह, डॉ. विमलेश, डॉ संदीप पांडे, डॉ टी पांडिया राज कर्मचारी एवं छात्र उपस्थति रहे ।CELEBRATION

    See also  PRATHM CHARAN MTADAN / बेमौसम की बरसात ने किया मतदान का मजा किया किरकिरा, बूथों पर पसरा सन्नाटा