• Sat. Dec 9th, 2023

    BUS ACCIDENT / सरकारी बस व प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर में 30 लोग हुए घायल तीन यात्रियों की हालत गंभीर

    ByA.K. SINGH

    Jun 3, 2023

    BUS ACCIDENT / जिले के जीयनपुर थाना अंतर्गत बनकट पुलिया के समीप जौनपुर डिपो की रोडवेज बस की टक्कर एक प्राइवेट बस से आमने-सामने से हो गई , जिसमें लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, घायलों मे से तीन की हालत गंभीर है। प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू करके घायलों को मुख्यालय स्थित मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है ।वही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। BUS ACCIDENT
    जिलाधिकारी सहित पुलिस विभाग के लोग घायल लोगों के उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों के बारे जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए हैं। BUS ACCIDENT
    जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि लगभग 10 बजे जौनपुर डिपो व प्राइवेट बस की टक्कर जीयनपुर थाना अंतर्गत बनकट के पास हुई है जिसमें 30 यात्री घायल हुए हैं गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है एंबुलेंस के द्वारा घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा जा रहा है । BUS ACCIDENT

    See also  J J M AZAMGARH / हर घर जल योजना के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश