• Sat. Dec 9th, 2023

    BUDGET FEEDBACK/ स्वच्छताग्राहियों ने दी बजट पर प्रतिक्रिया, मोदी व निर्मला रमण ने रखा हमारा ध्यान

    ByA.K. SINGH

    Feb 3, 2023

    BUDGET FEEDBACK / आज़मगढ़ : भारत के अमृत काल का यह बजट जहां समग्र रूप से विकसित भारत के निर्माण को दर्शाने वाला है, वहीं पहली बार स्वच्छता ग्राहियों के लिए यह बजट यह अपने आप में उनके बेहतर स्वास्थ व जोखिमों को कम करने वाला है।BUDGET FEEDBACK

    जिसको लेकर स्वच्छता ग्राहियों ने वित्त मंत्री सीतारमण के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी को भी धन्यवाद दिया है।स्वच्छताग्राही गुलाब चौरसिया ने बताया कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है कि नाले और गटर की सफाई लोगों के लिए अब मशीन आदि यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है। BUDGET FEEDBACK

    पहले इस कार्य करते समय शीशा धसने और कीटाणु आदि से रूबरू होना पड़ता था, अब उससे छुटकारा मिलेगा।
    वॉइस स्वच्छता ग्राही चंद्रभान यादव ने बताया कि गटर और नाले आदि में सफाई करने से सफाई कर्मियों को चोट लगने के साथ ही उसमें जहरीली गैस आदि से सामना होता था, अब उससे छुटकारा मिलेगा हम वित्त मंत्री जी को धन्यवाद देते हैं की उन्होंने हम लोगों के लिए विशेष ध्यान दिया है।BUDGET FEEDBACK

    See also  PRYAGRAJ UPDATE / अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारों को प्रयागराज लाया गया