• Sun. Dec 10th, 2023

    BJP SURYA PRTAP SHAHI / सुशासन और विकास ही भाजपा सरकार की है – पहचान सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री

    ByA.K. SINGH

    Apr 26, 2023

    BJP SURYA PRTAP SHAHI / आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में आज आजमगढ़ में आजमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल उर्फ दीनू जयसवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिव प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। BJP SURYA PRTAP SHAHI

    इस अवसर पर सूर्य प्रताप शाही भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय में विधि विधान से पूजा अर्चना की । प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में भाजपा सभी स्थानों पर चुनाव जीतेगी क्योंकि भाजपा सरकार का सुशासन और विकास से मुख्य नारा रहा है।  BJP SURYA PRTAP SHAHI

    उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को दंगा और कर्फ्यू से निजात मिली है। पिछले 6 वर्षों में योगी सरकार ने शहरों और नगरों का मुख्य विकास किया है । वहीं उन्होंने आजमगढ़ में राज्य  विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की बात करते हुए प्रमुख राज्य मार्ग वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया। BJP SURYA PRTAP SHAHI

    See also  MILLETS KHETI / मोटे अनाजों की प्राकृतिक विधि से खेती करें किसान , केवीके कोटवा के कृषि वैज्ञानिकों ने दिए सुझाव