BIRTHDAY CEREMONY / आजमगढ : जिले के मेहनग़र तहसील के सरदारपुर गांव में समाजसेवी के रूप में विख्यात शिक्षिका अनीता राज ने अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज मे मनाया। अनीता राज द्वारा गाँव में एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया ।जिसमें गाँव के सभी बच्चों , शक्ति स्वरूपा माता – बहनें और सम्मानित सभी पिता तुल्य बुजुर्ग , और भी श्रेठ को सम्मिलित किया गया। BIRTHDAY CEREMONY
उक्त कार्यक्रम में बच्चों को कॉपी, एक कलम , और टाफियाँ वितरित किया गया । सभी लोगों को एक- एक पौधा भी दिया गया और लगाने और उसकी सुरक्षा हेतु संकल्प भी लिया गया । साथ ही शिक्षिका अनीता राज द्वारा शिक्षा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया । सम्मानित पिता जी के द्वारा पढ़ाई पर सुंदर गीत भी सुना गया । और भी सम्मानित लोग अपना – अपना आशिर्बचन के रूप में जन्मदिन की बधाई दिये । लोगों द्वारा शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अनीता राज ने कहा कि अपने पूरे ग्राम वासियों को बहुत बहुत धन्यबाद ज्ञापित करती हूँ । आज मेरे जन्मदिन का दिन बहुत हीं गौरव व खुशी का पल रहा ।
मेरे द्वारा बताया गया की अगर हम कोई भी नेक कार्य करे जिससे दूसरों को खुशी मिले, वही दिन खास हो सकता है । परोपकार की भावना से आपका हर दिन , जन्मदिन जैसा खास दिन होगा । जन्मदिन कार्यक्रम में गरीब बच्चों , महिला , और बुजुर्गों को एक मिष्ठान , एक केला और एक समोसा भी वितरित किया गया और सबका आशीर्बाद और दुवा लेने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ । BIRTHDAY CEREMONY
अपने जन्मदिन को उन्होंने चंद पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुति दी। – जैसे लगता है मुझे आशीष देने , खुद चलके भगवान आये है ।
हैं तो इंसान मगर , इंसानों में भी इंसान आये है ।।
आप अपने लिए जिए तो क्या जिए ,
जीना है तो सोच आसमां तक रखिए ।
इंसान रूप में मिल हीं जाते है भगवान ,
कभी तबियत से इंसान तो बनिए ।।
इस सुवसर पर उपस्थित वर्तमान ग्राम प्रधान रामनरायन सरोज व
भूतपूर्व ग्राम प्रधान आदि के साथ गावं के बुढ़े बुजुर्ग के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।