BHUKAMP KE JHTKE / भूकंप का अक्सर दंश झेल रहे उत्तराखंड में आज गुरुवार को एक बार फिर भूकंप से धरती थर थरायी ।उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किये हैं। BHUKAMP KE JHTKE
भूकंप के झटके महसूस होते ही आनन फानन में लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए, और सुरक्षित महसूस किये।देश के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड भूकंप के लिहाज बहुत ही संवेदनशील है। BHUKAMP KE JHTKE
उत्तराखंड के कुछ जनपदों को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं इन जनपदों में देखने को मिलती हैं। BHUKAMP KE JHTKE