• Sat. Dec 9th, 2023

    SHIKSHA / कमपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन

    ByA.K. SINGH

    Apr 12, 2023

    SHIKSHA / आजमगढ़ :  रानी की सराय सिथत  कमपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि बी ई ओ रानी की सराय श्री राजित लाल रत्नाकर जी विशिष्ट अतिथि श्री राम बदन यादव जी एवं जयशंकर सिंह एसआरजी आजमगढ़ एवं ग्राम प्रधान और प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी गण और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।  SHIKSHA

    इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया गया कक्षा 8 में छात्रा रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर सबिरा बानो एवं तृतीय स्थान पर शिवम सिंह रहे इस वार्षिक उत्सव में अभिभावकों की भूमिका बहुत अहम रही। SHIKSHA

    अभिभावकों ने इस मौसम में जब खेतो में कटाई चल रही है सारे काम को छोड़कर अपने बच्चों के परीक्षाफल के लिए विद्यालय आए। प्रधान अध्यापिका आयशा खान ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया की बच्चों को सभी सरकारी सुविधाएं निशुल्क पुस्तकें यूनिफॉर्म के पैसे बैग स्वेटर एवं दिया जा रहा है आप लोग केवल बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें घर पर बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर रोके जिसकी सूचना विद्यालय में होनी चाहिए आपका सहयोग बहुत ही आवश्यक है और अपने बच्चों की पढ़ाई पर अवश्य ध्यान दें प्रतिदिन बच्चों से उनके होमवर्क के बारे में अवश्य पूछे । SHIKSHA

    एसआरजी राम बदन यादव जी एवम श्री जय शंकर सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और पढ़ाई में मन लगाए तथा अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें,इसपर जोर दिया। प्रतिदिन विद्यालय अवश्य आएं । बीईओ महोदय ने बच्चों एवम अभिभावकों की तारीफ की और बच्चों को पूरी लगन के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उमाशंकर सिंह राम प्रकाश पाठक अर्चना भारती सुनीता राय माधवी राय बीना राय कलाम अहमद एवम  महेंद्र प्रसाद अकाउंटेंट बीआरसी एव बिलरियागंज ब्लॉक की अध्यापिका  संध्या राय उपस्थित रहे।
    विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आयशा खान ने आए हुए सभी मेहमानों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया और उन सभी को उपहार देकर सम्मानित किया। SHIKSHA

    See also  AZAMGARH CRIME / कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले दो अपराधी गाड़ियों के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार