BATALA HOUSE COND / आज़मगढ़ : दिल्ली के मशहूर बटला हाउस कांड के आरोपी शहजाद अहमद की बीमारी के चलते एम्स में इलाज के दौरान आज मौत हो गयी। शहजाद का इलाज सफदरगंज अस्पताल चलते समय उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर 26 जनवरी शहजाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गयी। BATALA HOUSE COND
शहजाद पेनक्रियाज जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था।कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर मोहनचन्द शर्मा के हत्या के आरोप में निचली अदालत से उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। शहजाद के मामलों की पैरवी करने वाले संघठन औमेला के अध्यक्ष आज़मगढ़ निवासी डा0 जावेद अख्तर द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दाखिल हुई थी जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी थी। BATALA HOUSE COND
फैसला आना बाकी था कि इसी दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गयी। उसके वालिद सेराज अहमद सउदी अरब से दिल्ली पहुंच गये हैं।