BANK MITRA ARREST / आजमगढ़ : जिले के गम्भीरपुर थानांतर्गत महन्त ज्ञानदास समिति बाबा युवराज दास देवदत्त दास मठ भवतर चक भवतर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त कल्पदेव दास द्वारा मठ के प्रमुख महंत को मृत घोषित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने आप को मठ का प्रमुख महंत घोषित कर मन्दिर बनवाने के नाम पर फर्जी खाता खोलवाकर घूम घूम कर पैसे की माँग की जा रही है । BANK MITRA ARREST
उक्त घटना के परिपेक्ष्य में लिखित तहरीर के आधार पर थाना गम्भीरपुर में मुकदमा भादवि बनाम कल्पदेव दास पंजीकृत हुआ था जिसमे अभियुक्त मंहत बाबा कल्पदेव दास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। BANK MITRA ARREST
विवेचना के क्रम मे अदनान पुत्र मो. असलम निवासी ठेकमा हनुमान तिराहा अक्सा द ड्रेस कोड थाना बरदह जनपद आजमगढ को थाने पर बुलाया गया ,दौरान पूछताछ फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक मे खाता खोलने वाले बैंक मित्र से पूछताछ की गयी तो बैंक मित्र द्वारा बताया गया कि अभियुक्त कल्पदेव यादव पुत्र बुध्धू यादव निवासी भटपूरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर को मैं पिछले 6 वर्षो से जानता हूँ मैं उसके साथ आपराधिक साजिस में शामिल होकर अपने बैंक अधिकारियों को धोखा देकर कपटपूर्ण आशय से बेईमानी व धोखे में कल्पदेव यादव का खाता युनियन बैंक में खुलवाया व बैंक के अकाउंटेंट को भी मैं धोखे में रखकर उनका भी हस्ताक्षर करा लिया था। इस प्रकार अभियुक्त अदनान पुत्र मुहम्मद असलम ठेकमा हनुमान तिराहा अक्सा द ड्रेस कोड थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष को अन्तर्गत धारा 120बी व 420 आईपीसी का अपराध कारित करने के लिए थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। BANK MITRA ARREST