BADMINTON GAME/ आज़मगढ़ : बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के अंपायर अजेंद्र राय को भारतीय बैडमिंटन संघ ने जयपुर राजस्थान में 5 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित अखिल भारतीय रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन परीक्षा ग्रेड 2 हेतु गठित, असेसर पैनल
(मूल्यांकन करता पैनल ) मे आजमगढ़ के अजेंद्र राय को भी शामिल किया गया है । BADMINTON GAME
इस पैनल में चेयरमैन यश मुरलीधरन कर्नाटक, राजेश कमल राजपूत संयुक्त संयोजक मेघालय, गिरीश ना टू महाराष्ट्र , सुदीप बर्वे महाराष्ट्र ,शैलेश कुलकर्णी महाराष्ट्र, सी आर राजीव केरल ,तथा अजेंद्र राय उत्तर प्रदेश हैl राजेश कमल राजपूत संयुक्त संयोजक टेक्निकल ऑफिशियल कमेटी भारतीय बैडमिंटन संघ के अतिरिक्त सभी सदस्य वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन अंपायर हैं जबकि गिरीश नाटू वर्ल्ड रेफरी तथा कोर्स कंडक्टर भी हैं पहली बार भारतीय बैडमिंटन संघ ने सुनियोजित तरीके से इस पैनल का गठन किया है। BADMINTON GAME
क्योंकि आज के दौर में भारत में भी अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगिताओं का आयोजन देश में हो रहा है ऐसे में इन आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में तकनीकी अधिकारी गण की आवश्यकता है तथा बढ़ते कंपटीशन के दौर में कुशल एवं अनुभवी अंपायरगण की महती आवश्यकता है। BADMINTON GAME
इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर भारतीय बैडमिंटन संघ ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की रणनीति बनाई है श्राय के राष्ट्रीय बैडमिंटन एसेसर पैनल में शामिल होने पर पूर्व आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर श्रीमती नीलम अहलावत मधुसूदन रायजादा रविंद्र गोडबोले कमिश्नर आजमगढ़ मनीष चौहान इलाहाबाद विजय विश्वास पंत जिलाधिकारी नोएडा सुहास एलवाई प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद आईपीएस भगवान स्वरूप श्रीवास्तव सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज इला मारण सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगर रविता राव जिला जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉक्टर डीपी राय सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा डॉ एके राय डॉक्टर साहबउद्दीन डॉक्टर जफर राजेंद्र प्रसाद यादव एसके सत्यन नीरज अग्रवाल मनीष अग्रवाल पुनीत राय सुनील दत्त विश्वकर्मा चंडिका नंदन सिंह परमहंस सिंह सलमान अहमद घनश्याम पटेल आदि लोगों ने हर्ष पूर्वक बधाई दी।BADMINTON GAME