• Mon. Dec 11th, 2023

    BAD NEWS / यूट्यूब चैनल अच्छा न चलने के कारण 22 वर्षीय यूट्यूबर यूट्बर ने फांसी लगाकर की सोसाईड

    ByA.K. SINGH

    Apr 3, 2023

    BAD NEWS / देहरादून : एक कहावत है कि किसी की दीवानगी उतनी ही अच्छी लगती है जितना मन खुश हो, यदि यह विवशता बना दे तो अंजाम कुछ और होता है। अत्यधिक मन दुखी तनाव में आ जाता है जिससे व्यक्ति गलत कदम उठाने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसा ही कुछ वाक्य उत्तराखंड के देहरादून में देखने को मिला है। BAD NEWS

    वाक्या के अनुसार यूट्यूब चैनल अच्छा न चलने के कारण एक 22 साल की यूट्यूबर ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूत्रों की माने तो परिजनों ने भी युवती से यूट्यूब चैनल बंद कर पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी थी।

    घटना उत्तराखंड के देहरादून जिले के पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रबनी की है। पुलिस के अनुसार यूट्यूबर की पहचान लता अधिकारी के रूप में हुई है। लता एक फियोनिक्स रिकॉर्ड्स के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। इस चैनल के करीब 1.12 हजार सबस्क्राइबर्स हैं।BAD NEWS

    लता अधिकारी स्वंम की आवाज में स्थानीय गढ़वाली गाने रिकॉर्ड कर इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपलोड कर प्रसारित करती थी। लता अधिकारी शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह परिवार वाले जाग गए लेकिन उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने पिछली खिड़की से झांककर देखा तो उनकी रूह कांप लता फंदे पर लटक रही थीं। BAD NEWS

    परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही हैं। BAD NEWS

    See also  AZAMGARH COURT / न्यायालय द्वारा हत्या के मुकदमे में चार आरोपियों को 25 हजार जुर्माने के साथ आजीवन कारावास