BAD NEWS / बागपत : एक फिल्मी गीत हैं तेरे इश्क़ की दीवानी सिर चढ़के बोले,,, पर इस गीत को पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर ने अपना लिया। और अपने ही पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल को I Love You कहने का मामला। BAD NEWS
दिल फेक आशिक मिजाज इंस्पेक्टर डी.के.त्यागी के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज हुआ। तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 354 व 509 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ । BAD NEWS
तत्कालीन इंस्पेक्टर डी के त्यागी की यह हरकत सी सी टी वी कैमरे में हुई थी । गत वर्ष 2022 में महिला सिपाही ने एसपी से इस प्रकरण की शिकायत किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर डी.के.त्यागी को किया था निलंबित । BAD NEWS