• Fri. Dec 1st, 2023

    BAD NEWS / इस्पेक्टर द्वारा महिला कांस्टेबल को I LOVE YOU कहना पड़ा महंगा, एस पी ने करवाया मुकदमा दर्ज

    ByA.K. SINGH

    Mar 22, 2023

    BAD NEWS / बागपत : एक फिल्मी गीत हैं तेरे इश्क़ की दीवानी सिर चढ़के बोले,,, पर इस गीत को पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर ने अपना लिया। और अपने ही पुलिस विभाग की  महिला कांस्टेबल को I Love You कहने का मामला। BAD NEWS

    दिल फेक आशिक मिजाज इंस्पेक्टर डी.के.त्यागी के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज हुआ। तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 354 व 509 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ । BAD NEWS

    तत्कालीन इंस्पेक्टर डी के त्यागी की यह हरकत सी सी टी वी कैमरे में हुई थी । गत वर्ष 2022 में  महिला सिपाही ने एसपी से इस प्रकरण की शिकायत किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर डी.के.त्यागी को किया था निलंबित । BAD NEWS

    See also  CM YOGI IN AZAMGARH / मुख्यमंत्री योगी पहुंचे आजमगढ़ के चुनावी जनसभा में