• Sat. Dec 9th, 2023

    B J P AZAMGARH / भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन के कार्य को पूरी तनमयता और तत्परता से करें- विजय बहादुर पाठक

    ByA.K. SINGH

    Feb 1, 2023

    B J P AZAMGARH / आजमगढ़ :  भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुरिया स्कूल के सभागार में जिला कार्यसमिति/ कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक मौजूद रहे।
    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने प्रथम सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन के कार्य को पूरी तनमयता और तत्परता से करें।B J P AZAMGARH

    संगठन का विस्तार होगा पार्टी और मजबूत होगी। पार्टी के जो भी कार्यक्रम आप करते हैं उसकी सही-सही जानकारी प्रदेश को भेजने का काम करें। आप की रिपोर्टिंग के आधार पर ही प्रदेश द्वारा आगे की योजना रचना बधाई जाती है। आप ने अभी उपचुनाव में विजय प्राप्त किया है। नगर निकाय चुनाव टल गया है । अब आप को तैयारी का अतिरिक्त समय मिल गया है। नगर निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट अलग है। सभी बूथों पर प्रभावी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूरा करें। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों पर विजय प्राप्त होगी।B J P AZAMGARH
    द्वितीय सत्र में जिला मंत्री जूही श्रीवास्तव और जिला आईटी प्रमुख अभिनव श्रीवास्तव ने संकल्प महा विस्तार अभियान के अन्तर्गत सरल ऐप पर सभी पदाधिकारियों का पर्सनल डाटा फीड करवाया।B J P AZAMGARH
    जिला महामंत्री विनोद उपाध्याय ने राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा किया और जिला महामंत्री नन्हकू राम सरोज ने राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया। जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा,पूनम सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
    जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने बताया कि सभी बूथों पर पन्ना प्रमुख व सामाजिक सम्पर्क टोली बनने कार्य सभी मन्डल अध्यक्ष पूरा करें और बूथों पर होने वाले कार्यक्रम 11 फरवरी को समर्पण दिवस कार्यक्रम, 6अप्रैल को स्थापना दिवस कार्यक्रम, 14 अप्रैल को समरसता दिवस , 23 जून बलिदान दिवस 25 सितम्बर को पं दीनदयाल जयन्ती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस और प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना रचना मंडल अध्यक्ष सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक 3 से 15 फरवरी तक करना है । जिसमें सरल एप पर पर्सनल डाटा फीडिंग का काम भी प्रमुखता से किया जाना है। B J P AZAMGARH

    See also  LOK ADALAT / राष्ट्रीय लोक अदालत के जन जागरूकता के लिए जिला जज द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया गया रवाना

    इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय, देवेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, घनश्याम पटेल, सचिदानंद सिंह, राजेश सिंह महुआरी, माला द्विवेदी, विनोद उपाध्याय, पवन सिंह मुन्ना, नन्हकू राम सरोज, अवनीश मिश्रा, हरिवंश मिश्रा, संजय यादव, नागेंद्र पटेल, पूनम सिंह, विभा बर्नवाल, जूही श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, महेंद्र मौर्या, आनन्द सिंह , सौरभ सिंह, विवेक निषाद, पंकज सिंह कौशिक,विनय प्रकाश गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, रविशंकर तिवारी , राजबहादुर सिंह, पंकज सिंह, मंजुल वर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे।B J P AZAMGARH