• Sat. Dec 9th, 2023

    AZAMGARH SOCIAL HARMONY: सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन

    ByA.K. SINGH

    Jan 22, 2023

    AZAMGARH SOCIAL HARMONY: सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन

     

    आजमगढ़: AZAMGARH SOCIAL HARMONY- जाति तोड़ो समाज जोड़ो को साकार करने के लिए नगर के गुरूटोला स्थित एकतखा पुल के पास सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज में हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाइ सभी ने खिचड़ी खाकर समाज को अनोखा संदेश देने का काम किया। रविवार की दोपहर 12 बजे से जैसे ही खिचड़ी भोज की शुरूआत हुई जो देरशाम तक चलता रहा।

    खिचड़ी भोज

    सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए आयोजक, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अफजल ने बताया कि समाज में जातिवाद, धर्मवाद, छुआछुत, ऊंच-नीच की दीवार को खत्म करने के लिए समाज के लोगों को ही आगे आना होगा। उन्होंने कहाकि आज वर्तमान परिवेश में समाज को एकसूत्र में पिरोए रखना सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्राथमिक दायित्व है। इसी को साकार करने के लिए यह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के लोगों ने खिचड़ी भोज का लुत्भ उठाया। (AZAMGARH SOCIAL HARMONY)

    कार्यक्रम में आए मंहत शंकर सुमन उपाध्याय व सरदार करताल सिंह ने कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से समाज को एकसूत्र में पिरोया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक की जमकर तारिफ की। (AZAMGARH SOCIAL HARMONY)

    इस आयोजन में महंत शंकर सुमन उपाध्याय, सरदार करताल सिंह, हाजी आजाद अहमद, हाजी अबरार, मयंक तिवारी, प्रकाश रंजन राय, अनूप मिश्रा, अलोक वर्मा, सुधीर गुप्ता, तारीक एजाज़, राजकिशोर सिंह, प्रदीप मौर्य, रामजन्म निषाद, निशीथ रंजन तिवारी, रामविजय सिंह, अमित वर्मा, अनिल प्रजापति ,लंबू प्रजापति, चंदन सोनकर, दिलीप सोनकर, राहुल सोनकर, महेंद्र प्रजापति, टीपू सुलतान, मुन्ना इदरीसी, सलीम इदरिसी, रतन तिवारी, राजेश तिवारी, सदन बाबा, मुनाववर मन्नू, मनोज अग्रवाल। ,(AZAMGARH SOCIAL HARMONY)

    See also  CLEAN INDIA / पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता ग्राहियों द्वारा पालथिन किया गया एकत्रित

    गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुनील सिंघल, पंकज सिंघल , गोपाल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विनोद सोनकर, उमेश पाण्डेय, सुहाल गोंड, पम्मी, पिंटू शुक्ला, डॉक्टर पप्पू शुक्ला, डा नवीन दुबे, डॉ देवेश दूबे, रानू अष्ठाना, राजेश अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, सोनू सोनकर, अनुराग मिश्रा, हरीश वर्मा, आनंद सिंह, डॉ शहजादे, चंदन अग्रवाल, मनोज जायसवाल, धनंजय अष्ठाना, दुर्गेश श्रीवास्तव, अरशद वली, खुर्रम वली, खालिद सरताज, लाड़ले शादाब, संदीप गुप्ता, विशाल साहू, सोमक साहू, शंकर साहू, मंटू सिंह, लक्ष्मी सोनकर, कन्हैया सोनकर,निखिल सोनकर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। (AZAMGARH SOCIAL HARMONY)