• Sat. Dec 9th, 2023

    AZAMGARH PRASHASAN  / एक मई से 30 जून तक कलेक्ट्रेट का कार्य समय प्रातः 6.30 बजे अपरान्ह 12.30 बजे तक

    ByA.K. SINGH

    Apr 17, 2023

    AZAMGARH PRASHASAN  / आजमगढ़ : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिया गया है AZAMGARH PRASHASAN

    कि दिनांक 01 मई 2023 से 30 जून 2023 तक जनपद आजमगढ़ में कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट के अधीनस्थ सभी राजस्व/कार्यकारी मजिस्ट्रेटों के न्यायालयों/चकबन्दी न्यायालयों तथा राजस्व/फौजदारी अभिलेखागार, कलेक्ट्रेट का कार्य समय प्रातः 6.30 बजे अपरान्ह 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। AZAMGARH PRASHASAN

    इस बीच पूर्वान्ह 9.30 से 10.00 बजे तक मध्यावकाश (लंच ब्रेक) भी रहेगा। समस्त कार्यालय तथा कोषागार का कार्य समय पूर्ववत प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगा। AZAMGARH PRASHASAN

     

    See also  SHG GOOD NEWS / डूडा के सहयोग से महिलाओं ने बनाया स्वंम सहायता समूह, मासिक टर्नओवर हुआ सवा लाख रुपये का