AZAMGARH CRIME / आज़मगढ़ : जिले के गम्भीरपुर थाना अंतर्गत निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि गांव का एक लड़का आवेदिका के घर कई महिनो से आता जाता था। दो माह पहले जब घर पर कोई नहीं था सिर्फ आवेदिका की पुत्री घर पर अकेली थी तब आरोपी घर आया और पानी में कुछ नसीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और लड़की का अश्लील विडियो बनाकर सड़क पर जाते समय छेडखानी करने लगा । AZAMGARH CRIME
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर प्रारम्भिक विवेचना उ.नि. शिवसागर द्वारा सम्पादित की जा रही है। उपनिरीक्षक शिवसागर यादव मय हमराह के अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे गंभीरपुर प्राथमिक बिद्यालय के पास मौजूद थे कि मुखविर द्वारा सूचना दिया गया कि प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पीछे खड़ा व्यक्ति ही रोहित कुमार है AZAMGARH CRIME
इस सूचना पर तत्काल मय हमराह के मौके पर ही घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त*
रोहित कुमार पुत्र दशरथ निवासी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र 20 वर्ष हैं AZAMGARH CRIM