• Mon. Dec 11th, 2023

    AZAMGARH CRIME / महिला से उच्चको ने लूटी मोबाइल, पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ मोबाइल को किया बरामद

    ByA.K. SINGH

    Feb 19, 2023

    AZAMGARH CRIME /  जिले के थाना जहानागंज के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर की निवासिनी  महिला ने थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उपस्थित होकर  प्रार्थना पत्र दी कि शाम अपने नये घर से पुराने घर पर आ रही थी तथा अपनी मोबाइल रियलमी ब्लेक कलर अपने हाथ मे ली थी तथा माता धिराजी महा विद्यालय के गेट पर जैसे ही पहुची उसी समय एक मोटर साइकिल पर दो सवार व्यक्ती नाम पता अज्ञात आए और मेरी मोबाइल मेरे हाथ से छिन कर लेकर भाग गये। AZAMGARH CRIME

    जब भागने लगे तो मैं तेजी से चिल्लाई तथा मोटर साइकिल की तरफ देखी तो मोटर साइकिल काले रंग की थी जब मटर साइकील का नम्बर देखी तो केवल मुझे UP54 दिखाई दिया तब तक वह दोनो लोग भाग चुके थे । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरिक्षक ओमप्रकाश यादव द्वारा को सुपुर्द की गयी । AZAMGARH CRIME
    गिरफ्तारी का विवरणः
    उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव  को  मुखबिर से सूचना मिली कि  दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से इसी विद्यालय के सामने से मोबाईल से सम्बन्धित व्यक्ति मोहम्मदाबाद के तरफ से चिरैयाकोट के तरफ आ रहे है यदि इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा 02 बाल अपचारी किशोर को  सुहवल के पास पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । बाद हिरासत पुलिस अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । AZAMGARH CRIME

    पूछताछ विवरण बाल अपचारियों ने बताया कि  माता धीराजी देवी कालेज सलेमपुर के सामने से एक औरत से हम दोनो ने मिलकर रियलमी मोबाईल छिना था । मोटरसाईकिल के सम्बंध मे पूछने पर बताये कि शुक्रवार को ही इण्डियन बैंक चिरैयाकोट के पास से UP50X1741 स्पलेण्डर प्लस हम दोनो व आलोक चौहान निवासी मंडुसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ ने मिलकर चोरी किया था । AZAMGARH CRIME

    See also  KVK KOTVA AZAMGARH / अनुसूचित जाति उप परियोजनान्तर्गत मशरूम उत्पादन तकनीकी पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण