AZAMGARH CRIME / आजमगढ़ : वादी मुकदमा राजेश सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह ग्राम कोहरौली थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षी उत्तम पुत्र सतई ग्राम सेन्दूरी थाना बरदह आजमगढ व राकेश राजभर पुत्र सोहन राजभर सा0 अमरेथू थाना दीदारगंज आजमगढ द्वारा काली जी मन्दीर से साउण्ड मशीन व लाउडस्पीकर चोरी कर लिये है । AZAMGARH CRIME
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक जुबैर अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
जुबैर अहमद मय हमराह को सुचना प्राप्त हुयी कि काली माता मंदिर कोहरौली से साउण्ड मशीन व लाउडस्पीकर चोरी करने वाले 1.उत्तम चन्द पुत्र सतई निवासी सेंदुरी 2. राकेश राजभर पुत्र सोहन राजभर इस समय ग्राम सेंदुरी में अम्बेडकर जी के मूर्ति के पास बैठे है। उ0नि0 जुबैर अहमद मय हमराह ने उपरोक्त दोनो अभियुक्तो को अम्बेडकर मूर्ति के पास से समय करीब 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया। AZAMGARH CRIME
अभियुक्तो की निशानदेही पर उत्तमचन्द के घर पर आये तो कच्चे मकान के ओसारे में रखे पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी से ढके थे जिसमें से साउण्ड मशीन को उत्तमचन्द व लाउडस्पीकर को राकेश राजभर द्वारा लाकर हम पुलिस वालो को दिया गया। पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब 7 जुलाई की रात्रि मे हम दोनो मिलकर काली माता मंदिर कोहरौली जो राजेश सिंह के घर के पास है उसी मंदिर से एक साउण्ड मशीन व एक लाउडस्पीकर चुरा कर उत्तमचन्द के घर पर रख दिये है । AZAMGARH CRIME
हम दोनो बाद में मौका पाकर बेचकर जो भी पैसा मिलेगा आधा आधा बाट लेंगे। आज हम दोनो साउण्ड मशीन व लाउडस्पीकर को बेचने के बारे में बात कर रहे थे कि आप लोगो ने हम दोनो को पकड़ लिये । यदि आप कहे तो साउण्ड मशीन व लाउडस्पीकर चलकर दे सकते है । AZAMGARH CRIME