AZAMGARH CRIME / आज़मगढ़ : जिले के निजामाबाद थाने अंतर्गत किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की हवालात में भेजने का कार्य किया है। कोचिंग जाने वाली छात्रा की माँ ने थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी राम पुत्र मदन लाल ग्राम मीरबक्शपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी पुत्री को कोचिंग जाते समय रास्तें में जबरदस्ती छेड़खानी किया। AZAMGARH CRIME
छात्रा द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाना व मना करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गयी व वादिनी द्वारा शिकायत लेकर आरोपी के घर जाने पर विपक्षी द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। AZAMGARH CRIME
थाना प्रभारी द्वारा पुत्र मदन लाल ग्राम मीरबक्शपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का अभियोग पंजीकृत कराया गया। बाद विवेचना पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार उप निरीक्षक सूरज कुमार चौधरी मय हमराहीयान द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त राम पुत्र मदन लाल ग्राम मीरबक्शपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर ग्राम मीरबक्शपुर थाना निजामाबाद से समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। AZAMGARH CRIME