• Fri. Dec 1st, 2023

    AZAMGARH CRIME / कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले दो अपराधी गाड़ियों के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Apr 11, 2023

    AZAMGARH CRIME / जिले के  देवगाँव थानांतर्गत कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न  गाड़ियों के पार्ट्स जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपये) हैं। AZAMGARH CRIME

     

    इलाके में हो रही गाड़ियों के सम्बंध में मुकदमा पपंजीकृत कर देवगाँव पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थीं। उप निरिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, व उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह को सूचना मिली कि शेखुपुर स्थित पवन के कबाड़ के दुकान पर चोरी की गाड़िया काटकर कबाड़ के रूप में बेंच दिया जाता है । आज भी कुछ गाड़ीयां काटी जा रही हैं । यदि आप जल्दी करें तो कटी हुई गाड़ीयां व काटने के उपकरण सहित कुछ लोग पकड़े जा सकते हैं । AZAMGARH CRIME
    पुलिस बल द्वारा छापा मारा गया तो एक व्यक्ति गैस कटर से मोटर साइकिल को काट रहा है तथा पास में बैठा दुसरा व्यक्ति उसकी मदद कर रहा है । पुलिस वालों को देखकर उक्त दोनो व्यक्ति भागने चाहे किन्तु दुकान के अन्दर ही पकड़ लिया गया ।
    पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपने आप को दुकान मालिक बताते हुए अपना नाम पवन कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी नरायनपुर नेवादा थाना देवगाँव आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष तथा गैस कटर से गाड़ी काट रहा व्यक्ति ने अपना नाम बुधीराम राजभर पुत्र स्व0 झरफल्ली निवासी गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र करीब 52 वर्ष बताया । AZAMGARH CRIME
    पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस पास के जिलों से चुराई हुई मोटर साइकिल व चार पहिया गाड़ीयों को सस्ते दाम पर खरीदकर उसके काम लायक स्पेयर पार्ट्स खोलकर आस पास के मोटर साइकिल व चार पहिया गाड़ीयों के रिपेयर की दुकानों में बेच देते हैं तथा शेष भाग को इसी गैस कटर से काटकर छोटे छोटे टुकड़ों में करके कबाड़ के रूप में कानपुर में बेच देते हैं । गाड़ियों का स्पेयर पार्ट्स खोल देने व काट देने से कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को ना तो पहचान पाता है और ना ही हम लोग पकड़े जाते हैं । साहब हम लोग चोरी गाड़ीयों के पार्ट्स खोलकर बदल देते है और उन्हे बेच देते हैं ।  AZAMGARH CRIME

    See also  SHAISTA PRAVEEN / इधर पुलिस शाइस्ता के लिए सर्च ऑपरेशन , उधर शाइस्ता परवीन सम्पत्ति को सुरक्षित करने में लगी है

    दिनांक 07.12.2022 को रात लगभग 01 बजे तिरौली से एक घर के सामने होण्डा साइन चोरी किये थे जिसके कुछ पार्ट्स बदलकर गाड़ी को बेच दिया था तथा उसकी बैटरी और बैग अभी भी मेरे पास बची है तथा दिनांक 17.02.2023 को अकोल्ही मोड़ मैरेज हाल से एक स्प्लेण्डर बाइक चुराये थे जिसके कुछ पार्ट्स खोलकर बदलकर बेच दिये थे जिसका बैग व टूल कवर बची है जो मेरे पास से आपको मिला है ।  AZAMGARH CRIME
    उक्त बरामद सामानों के सम्बन्ध में पुनः पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसकी बाडी के विभिन्न पार्टों के खोलकर या गैट कटर से काटकर दुकान में अलग अलग स्थानों पर रख देते हैं जिससे गाड़ी मेरी दुकान में आने के आधा घण्टा के अन्दर कोई भी अपने वाहन को देखकर पहचान नही सकता है । हम लोग गाड़ी का चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को सबसे पहले मिटाते देते हैं तथा गाड़ियों के पार्ट को कई भाग मे कर अलग अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर बेच देते हैं तथा इससे जो रूपया मिलता है । अभियुक्तों का यह कृत्य दण्डनीय का अपराध पाते हुए, अपराध का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत  में लिया गया । AZAMGARH CRIME

    *