• Fri. Dec 1st, 2023

    AZAMGARH CRIME / अवैध असलहा व कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Jul 10, 2023

    AZAMGARH CRIME / जिले के  थाना अतरौलिया उप निरीक्षक शिव कुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ श्रावण मास की सोमवारी के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु थानाक्षेत्र में भ्रमण करते हुए गदनपुर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास पहुँचे। एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चालक को रोकने की इशारा किये तो मोटरसाइकिल चालक अचानक पीछे की तरफ मोड़कर भागना चाहा. जल्दीबाजी में लड़खड़ा कर मौके पर ही गिर पड़ा। AZAMGARH CRIME

    सन्देह होने पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को समय 06.45 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम उमाकान्त तिवारी पुत्र गदाधर तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी भिउरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ तथा पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने अपना नाम महेश सिंह पुत्र सतीष सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी भवानीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ तथा स्थाई पता ग्राम चाँदपुर भटपुरा थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर बताया।  AZAMGARH CRIME

    दोनों की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त उमाकान्त तिवारी के पास से एक देशी तमन्चा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व अभियुक्त महेश सिंह के बैग से एक देशी तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर का बरामद हुआ।
    हीरो स्पेडर प्लस मोटसाइकिल नम्बर प्लेट HM43BS4859 के सम्बन्ध में पूँछा गया तो उक्त मोटर साइकिल को चोरी का होना तथा नम्बर प्लेट बदलकर चलाना बताया गया। AZAMGARH CRIME

    See also  SOCIAL WORK / हर एक घर में चूल्हा जलेगा अब ना होगा उपवास, क्योंकि अनाज बैंक खोल दिया है संगठन प्रयास