AZAMGARH ADMINISTRATION /आजमगढ़ : लगभग 4 महीने से भी अधिक दिनों से आंदोलनरत कंधरापुर थाना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हवाई पट्टी के निर्माण में अधिग्रहण की जा रही किसानों के जमीन के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज मंदुरी हवाई अड्डे के समीपवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधानों एवं कृषकों के साथ वार्ता की। AZAMGARH ADMINISTRATION
वार्ता के दौरान ग्राम प्रधान राजस्व ग्राम गदनपुर हिच्छनपट्टी, जेहरापिपरी, कादीपुर हरिकेश, हसनपुर, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरिराम व मंदुरी क्रमशः श्री विजय कुमार, राम विलास सोनकर, रामवृक्ष यादव, कुंवर फतेह बहादुर, रामदास, श्रीमती सुमन व लालता राजभर तथा श्री राम नयन यादव, अध्यक्ष धरना प्रदर्शन AZAMGARH ADMINISTRATION
तथा किसान पंचायत जमीन/मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा आजमगढ़, उ0प्र0, किसान संग्राम समिति इकाई आजमगढ़, संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़ उoप्रo, जन आन्दोलन राष्ट्रीय समन्वय उ०प्र० के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
वार्ता में जिलाधिकारी आजगढ़ ने कहा कि कि ग्राम वासियों की भूमि/ भवन का अधिग्रहण उनकी सहमति के बगैर नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उनसे यह अनुरोध भी किया कि वे धरना समाप्त कर दें। AZAMGARH ADMINISTRATION
वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री शैलेन्द्र लाल, उप जिलाधिकारी सगड़ी श्री राजीव रत्न सिंह उपस्थित थे। AZAMGARH ADMINISTRATION