• Sun. Dec 10th, 2023

    AYOJAN / होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा डॉ० हेनिमेन की 268वीं जयंती मनाई गई

    ByA.K. SINGH

    Apr 11, 2023

    AYOJAN / आजमगढ़  : मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया व केमिस्ट एण्ड मैन्युफैक्चरस एसोसिएशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में होमियोपैथी के अन्वेषक डॉ0 क्रिश्चियन फेडिक सैम्युएल हेनिमेन की 268वीं जयंती 10 अप्रैल सोमवार को देर शाम शहर के बदरका स्थित प्रतिभा निकेतन स्कूल में मनाई गई। AYOJAN

    इस दौरान डॉ० हेगिमेन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती हिना देसाई, डॉ० भक्तवत्सल, डॉ० देवेश दूबे, डॉ० नेहा दूबे, डॉ० रणधीर सिंह, डॉ० प्रमोद गुप्ता, डॉ० वी पाण्डेय, डॉ० गिरीश सिंह एवं रमाकान्त वर्मा में संयुक्त रूप से डॉ० हेनिमेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
    इस अवसर पर श्रीमती हिना देसाई ने कहा होमियोपैथी के जनक डॉ० सैम्युएल हेनिमेन ने चिकित्सा के क्षेत्र में होमियोपैथी के जरिये हमें ऐसी सुरक्षित विधा प्रदान की है जिसमें आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हमाई डॉ० भक्तवत्सल ने कहा कि महात्मा डॉ० हेनिमेन ने पीड़ित मानवता के लिए होमियोपैथी के रूप में एक अमृत कलश प्रदान किया है जिसकी दो बूंद औषधि से अनेकानेक रोगों का उन्मूलन सहजता से हो जाता है। AYOJAN
    इस अवसर पर हमाई आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉ० देवेश दुबे ने कहा कि स्वस्थ भारत की परिकल्पना बिना होमियोपैथी के करना सम्भव नहीं है। होमियोपैथी से अपनी गुणवत्ता पर समाज में लोकप्रिय होती जा रही है। इस चिकित्सा पद्धति में डॉ० हेनिमेन के सिद्धांत पर चलकर ही सफलता हासिल की जा सकता है। AYOJAN
    डॉ० नेहा दूबे ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज में रिक्त स्थानों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे पठन पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल सके। होमियोपैथी के प्रचार प्रसार की नितांत आवश्यक्ता है।
    डॉ० प्रमोद गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक जिले में होमियोपैथी का एक कालेज खोला जाए जिससे होमियोपैथी का प्रचार प्रसार हो। डॉ० ज्योती खण्डेलवाल ने आए सभी चिकित्सकों का स्वागत एवं हमाई आजमगढ़ के सचिव डॉ० रणधीर सिंह ने आभार व्यक्त किया। डॉ० अभिषेक राय द्वारा डॉ० माला पाण्डेय को डॉ० सुधाकर राय स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। डॉ० अनुतोष वत्सल द्वारा हेनिमेन जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार कालीनाथ मिश्र, भोलानाथ मिश्र एवं शम्भूनाथ मिश्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। AYOJAN
    इस अवसर पर डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० ए०के० राय, डॉ० नवीन दूबे, डॉ० एस०के० राय, डॉ० चमनलाल, डॉ० राज कुमार राय, डॉ० अनुराग श्रीवास्तव, डॉ० अभिषेक राय, डॉ० नेहा दूबे, डॉ० माला पाण्डेय, डॉ० धीरज, डॉ० प्रभात, डॉ० एच०पी० यादव, डॉ० एस०सी० सैनी, डॉ० सी०जी० मौर्या, डॉ० एच०पी० त्यागी, डॉ० राजीव आनन्द, डॉ० मिलन, डॉ० वरुण चतुर्वेदी, डॉ० अविनाश श्रीवास्तव, डॉ० नीरज दूबे, डॉ० अनुतोष वत्सल, डॉ० विवेक सिंह, डॉ० प्रिया, नरेन्द्र श्रीवास्त्व आदी चिकित्सक उपस्थित रहे। AYOJAN

    See also  MSDSU AZAMGARH / महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए स्नातक व परास्नातक के परिणाम