• Sat. Dec 9th, 2023

    AYOJAN / केक काटकर मनाया नौकरी के 14 वर्ष पूरे होने पर

    ByA.K. SINGH

    Feb 6, 2023

    AYOJAN AZAMGARH / आज़मगढ़ :  सफाई कर्मचारी संघ साथियो के नौकरी के 14 वर्ष पूरा होने पर जनपद के सभी विकास खंडों में सम्मानित सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने ब्लॉक में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। AYOJAN AZAMGARH

    सफाई कर्मचारियों द्वारा 14 वर्ष पूरा होने पर जगह जगह सम्मान समारोह रखा गया जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि हम लोगो को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 14 वर्ष पूरा हो गया ।आज 15 वे वर्ष में कदम रखते हुए हम और आप सभी सम्मानित साथियों को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई स्वीकार हो। AYOJAN AZAMGARH

    हम सभी को इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी  कार्यालय में जाकर  सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका मुंह मीठा कराया गया । जिला पंचायत राज अधिकारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहिए सदा खुश रहिए। AYOJAN AZAMGARH

    जिला संगठन की तरफ से जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया जिला महामंत्री ओमकार नाथ ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव जहानागंज विपिन कुमार चौबे परमार पांडे आदि लोग मौजूद रहे । AYOJAN AZAMGARH

    See also  TOP CRIMINAL / एसपी आजमगढ़ ने मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित पांच अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट